1st Bihar Published by: AJIT KUMAR Updated Fri, 27 Mar 2020 10:19:40 AM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : इंटर परीक्षा में फेल होने से आहत स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. शुक्रवार की सुबह छात्र का शव गांव के बाहर बधार में पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला जहानाबाद के ओकरी के मुस्तफापुर गांव की है. जहां गंधार गांव के एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मृतक की पहचान डब्लू कुमार के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि डब्लू बिहार इंटर परीक्षा में फेल कर गया था, जिसके बाद से ही बह परेशान चल रहा था.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.