Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 17 Oct 2024 09:06:21 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार में शराबबंदी पर लगातार बयान देने वाले जीतन राम मांझी एक बार फिर यू-टर्न मार गये हैं. जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत के बाद जीतन राम मांझी ने कहा-13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ऐसी घटनायें होती रहती हैं. वैसे जीतन राम मांझी के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि बिहार में आरजेडी के लोग अवैध शराब बेच रहे हैं.
36 मौत के बाद मांझी के बोल
वैसे, जीतन राम मांझी बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार अलग-अलग बयान देते रहे हैं. वे लगातार ये कहते रहे हैं कि शराबबंदी कानून के तहत सिर्फ गरीबों और पिछड़े-दलितों की गिरफ्तारी की जा रही है. नेता और अधिकारी खुल कर शराब पी रहे हैं. लेकिन जब सिवान और सारण में जहरीली शराब से गरीब परिवार से आने वाले 36 लोगों की मौत हो गयी तो जीतन राम मांझी ने यू-टर्न मार लिया है.
चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने जहरीली शराब से मौत पर सवाल पूछा तो जवाब मिला- बिहार सरकार शराब को लेकर बहुत तत्परता से कार्रवाई कर रही है. अगर कोई घटना होती है तो उसके जो दोषी होते हैं उन्हें पकड़ा जाता है. मांझी ने कहा-आये दिन इस तरह की घटना होती है. 13 करोड़-14 करोड़ जनसंख्या है. कहीं न कहीं कुछ न कुछ हो जाता है. सिर्फ बिहार की बात नहीं है, दूसरे जगहों पर भी ऐसी घटना होती है.
बेटे ने आरजेडी पर दोष मढा
उधर, जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आरोप लगाया है कि शराब की तस्करी में राजद समर्थकों का हाथ है. संतोष सुमन ने कहा कि जहरीली शराब की सप्लाई चेन पर राजद समर्थकों का कब्जा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जहरीली शराब से मौत के बाद शराब बंदी को विफल बताते हैं, जबकि शराब बंदी कानून तोड़ने और इस प्रतिबंधित पेय की तस्करी में उनकी पार्टी के समर्थक ही अधिक होते हैं. यह बात किसी से छिपी नहीं है.
मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि शराब तस्करी, बालू का अवैध खनन और जमीन कब्जा के ज्यादातर मामलों में राजद समर्थक संलिप्त पाए जाते हैं, राजद इन आपराधिक गतिविधियों को राजनीतिक संरक्षण देता है और वही इसके लिए सरकार पर अनर्गल आरोप भी लगाता है. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के हित में पूर्ण मद्यनिषेध की नीति लागू की, जबकि शराब तस्करी करने वाले इस पर लगातार चोट कर रहे हैं. विपक्ष शराब माफिया पर चुप्पी साध लेता है. यदि तेजस्वी यादव को जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति जरा भी संवेदना है, तो वे शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ीं कार्रवाई में सरकार का सहयोग करें.