ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

जहरीली शराब से हुई मौत पर आग-बबूला हुए आरसीपी, बोले... सीएम की जिद्द के कारण जा रही जान, जेडीयू - राजद का विलय महज एक ख्याली पुलाव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Dec 2022 10:23:59 AM IST

जहरीली शराब से हुई मौत पर आग-बबूला हुए आरसीपी, बोले...  सीएम की जिद्द के कारण जा रही जान, जेडीयू - राजद का विलय महज एक ख्याली पुलाव

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में शराबबंदी कानून लागु है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में आये दिन लोगों की जान जहरीली शराब की वजह से जा रही है।  इसी बीच अब बिहार के छपरा जिले में जहरली शराब के सेवन से 39 लोगों की जान चली गई है। इसको लेकर राज्य के राजनीतिक महकमें में भी उथल - पुथल मची हुई है। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार के नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे आरसीपी सिंह ने अपना एक बयान ट्वीटर पर साझा किया है।  इसमें वह राज्य में लागू शराबबंदी कानून की हकीकत बता रहे हैं। 


जेडीयू के नेता और भारत सरकार के मंत्री रहे आरसीपी सिंह इन दिनों दोनों पदों से इस्तीफा देने के बाद अपने गृह जिले नालंदा में जगह - जगह जाकर अपनी पहचान को और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं।  इस दौरान वह मौका मिलते ही नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमलावर होने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच अब राज्य के अंदर जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर कहा कि, राज्य में जब शराबबंदी कानून लागु हुआ था तो जनता ने इसका समर्थन किया था, लोगों ने इनपर भरोसा किया था कि ये सही ढंग से इस कानून को लागु करेंगे। लेकिन, आज बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल है। मैंने इनको इस बात की जानकारी 2020 में ही दी थी, लेकिन इसके बाबजूद वो मेरी बात नहीं मानें। 


आरसीपी सिंह ने कहा कि, शराबबंदी कानून के कारण राजस्व का नुकसान तो ही रहा है , इसके साथ ही गांव के नवयुवक अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसलिए तत्काल एक कमिटी बनाकर इसे खत्म कर देना चाहिए। लेकिन, यह जिद्द वाले सीएम हैं और अपनी जिद्द के कारण लोगों की जान ले रहे हैं। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चहिए कि आखिकार उनकी जिद्द की वजह से बिहार के साथ अन्याय क्यों हो। 


 इसके अलावा उन्होंने जेडीयू के राजद में विलय को लेकर कहा कि, यह पूरी तरह से ख्याली पुलाव है। उनको लगता है कि जब विलय हो जाएगा तो जनता परिवार बढ़ जाएगा. उनकी ताकत बढ़ जाएगी। लेकिन, जमीन पर कुछ होने वाला नहीं है। क्योंकि, उनकी पार्टी में जीतने व्यक्ति हैं सब व्यक्तिवाद सोच के हैं। समाजवादियों के साथ सबसे बड़ी समस्या क्या होती है कि वे सब लोग व्यक्तिवादी होते हैं।