1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Jul 2023 07:56:11 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश हो रही है। राज्य में कई इलाकों में सड़के धंसने की खबर भी निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक रोचक मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है। यहां बारिश के बीच चूहों ने माड़ीपुर चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल कर दी। जिसके चलते शनिवार सुबह नौ बजे से ही सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण वहां जाम लगना शुरू हो गया। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।
दरअसल, बिहार में बीते एक सप्ताह से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है इसके कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई है तो कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान मुजफ्फरपुर में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल का तारिका डाला जिसके कारण ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गया। उधर, इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था। इससे समस्या और गंभीर हो गई।
वहीं, इससे पहले 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी। इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है। इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है। फिलहाल शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं। करीब एक माह से लक्ष्मी चौक पर लगा सिग्नल बंद है। कल्वर्ट निर्माण व सड़क काटने के कारण एमएससीएल ने वहां अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए सिग्नल को बंद किया है। काम पूरा होने के बाद उसे चालू किया जाएगा।