ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत

जमाने बाद बिहार बीजेपी प्रभारी की नियुक्ति, विनोद तावड़े को जिम्मा, मंगल पांडेय, रितुराज और नितिन नवीन को अहम जिम्मेवारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Sep 2022 06:15:13 PM IST

जमाने बाद बिहार बीजेपी प्रभारी की नियुक्ति, विनोद तावड़े को जिम्मा, मंगल पांडेय, रितुराज और नितिन नवीन को अहम जिम्मेवारी

- फ़ोटो

DELHI: लंबे अर्से बाद बिहार बीजेपी को संगठन प्रभारी मिल गया है। 2021 में भूपेंद्र यादव के केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का पद खाली पड़ा था।


आज भाजपा ने विनोद तावड़े को बिहार भाजपा के प्रभारी पद पर नियुक्त करने का एलान किया है। भाजपा ने 15 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। बिहार के मंगल पांडेय के साथ साथ रितुराज सिन्हा औऱ नितिन नवीन को अहम जिम्मेवारी मिली है। उत्तर प्रदेश के हरीश द्विवेदी को बिहार बीजेपी का सह प्रभारी बनाया गया है। 


कौन हैं विनोद तावड़े

महाराष्ट्र के भाजपा नेता विनोद तावड़े बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद में वे विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. संगठन में लंबे अर्से से काम कर रहे विनोद तावड़े मुंबई भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें बिहार की कमान सौंपी है, जहां नीतीश के पाला बदलने से भाजपा विपक्ष में आ गयी है. भाजपा ने पहले से बिहार बीजेपी के सह प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे हरीश द्विवेदी को उसी पद पर बनाये रखा है।


मंगल पांडेय को बंगाल भाजपा का प्रभार

भाजपा ने बिहार में मंत्री रहे मंगल पांडेय को अहम जिम्मेवारी दी है. उन्हें बंगाल में बीजेपी का संगठन प्रभारी बनाया गया है. बंगाल बीजेपी के लिहाज से काफी अहम राज्य है. वहां कैलाश विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता को लंबे अर्से तक प्रभारी बना कर रखा गया था. अब उन्हें हटाकर मंगल पांडेय को जिम्मेवारी दी गयी है. इससे पहले मंगल पांडेय हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं।


रितुराज, नितिन नवीन को भी जिम्मा

भाजपा ने 15 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की सूची में बिहार के रितुराज सिन्हा और नितिन नवीन को भी जिम्मेवारी सौंपी है. नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ में संगठन का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, रितुराज सिन्हा को नार्थ ईस्ट के राज्यों के लिए संगठन का सह-संयोजक बनाया गया है।