जमीन सर्वेक्षण में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, 15 अक्टूबर से सर्वे कैंपों पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Oct 2024 09:51:45 PM IST

जमीन सर्वेक्षण में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, 15 अक्टूबर से सर्वे कैंपों पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान

- फ़ोटो

PATNA: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बिहार में जमीन सर्वे में गड़बड़ियों के खिलाफ हल्ला बोला है। 15 अक्टूबर से भूमि सर्वे शिविरों पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान भाकपा ने किया है। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने इस बात की जानकारी दी है। 


उन्होंने कहा कि अभी बिहार में लग रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है। पार्टी ने सभी जिला सचिवों को आंदोलन को तेज करने की बात कही है। दरअसल पटना में आज भाकपा की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव, बाढ़ की विभीषिका, प्रीपेड स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था, बिहार भूमि सर्वेक्षण सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यशाला में बाढ़ और सूखाग्रस्त जिलों में बिजली बिल माफ करने की मांग उठाई गयी। इसके अलावे 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लिया है।