ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar Crime News: 55 साल की बुजुर्ग महिला के साथ मंदिर परिसर में गैंगरेप, 3 घंटे तक नशेड़ियों ने बनाया बंधक, विरोध करने पर की पिटाई

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 23 Nov 2024 05:26:43 PM IST

Bihar Crime News: 55 साल की बुजुर्ग महिला के साथ मंदिर परिसर में गैंगरेप, 3 घंटे तक नशेड़ियों ने बनाया बंधक, विरोध करने पर की पिटाई

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई में 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 3 घंटे तक बंधक बनाया नशे में धुत होकर तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के बाउंड्री के अंदर महिला को घसीटकर ले जाया गया और जहां विरोध करने पर महिला की पिटाई की गयी।  चेहरे पर ईंट पत्थर से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। 


इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की और 3 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी फरार हो गये। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है जहां मनचलों ने 22 नवम्बर की देर रात 11 बजे से 2:00 बजे तक एक 55 वर्षीया बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर रखा। सभी नशे में धुत थे और तीनों ने मिलकर बारी-बारी से गंदा काम किया। महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट की गयी। ईंट पत्थरों से हमला कर महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया गया।


 जिसके बाद महिला बेहोश हो गई तब उसे मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गये। काफी देर के बाद जब महिला को होश आया तो किसी तरह वह अपने घर पहुंची और परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर शनिवार की सुबह मलयपुर थाने पहुंचे जहां प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने एसआई धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सुजाता कुमारी को घटनास्थल पर भेजा। जिसके बाद पीड़िता को सुबह 9:30 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज जारी है। पीड़िता ने बताया कि देर रात 11:00 जब वह घर के बाहर किसी काम से निकली थी तभी माधबा उर्फ वाल्मीकि मांझी सहित तीन अन्य युवक नशे में धुत होकर आया और उसे पकड़ लिया। फिर गांव के ही एक मंदिर के पास ले जाकर माधबा मांझी उर्फ बाल्मीकि मांझी ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जब इसका विरोध किया तो बेरहमी से उसकी पिटाई की गयी। जिससे वह घायल हो गई। फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। 


वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि मलयपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मलयपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त पोतना गांव निवासी दरोगी मांझी के पुत्र माधबा मांझी उर्फ वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल और दो लोगों की पहचान कर ली गई है। माधबा मांझी की निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।