Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sun, 05 Dec 2021 02:32:27 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: सांसद संजय जायसवाल के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह बताया कि बिहार के जमुई जिले में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है। इस खदान में सोना का इतना स्टॉक है जितना देश में कही और नहीं है। इस बात की जानकारी के बाद जमुई के सोनो प्रखंड और करमटिया इलाके के लोग काफी खुश हैं और सरकार से जल्द से जल्द खुदाई कराने की बात कर रहे हैं। इससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा और जिले में खुशहाली आएगी। बता दें की जमुई के सोनो प्रखंड में सोने के भंडार होने की जानकारी खुद सरकार ने दी थी।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद यहां के लोग काफी खुश हैं। फर्स्ट बिहार की टीम जब वहां पहुंची और लोगों से बातचीत की तब लोगों की मांग थी कि इस इलाके में जल्द से जल्द खुदाई शुरू करायी जाए। जिससे जिले का कायाकल्प हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव भारत से बाहर नहीं है यह भारत की संपत्ति है। यहां से सोना निकाली जाए। सर्वेक्षण के दौरान कई जगहों पर गड्ढे किए गये थे 6 साल तक इसमें काम चला था। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी गयी थी। जिसमें यह पता चला कि यहां सोना का भंडार है। देश में बीजेपी की सरकार है पीएम मोदी के कार्यकाल में यहां खुदाई शुरू की जाए। नए पीढ़ी के भविष्य के लिए सुखमय और खुशहाली का केंद्र करमटिया ही है। इससे कई युवाओं को रोजगार मिल पाएगा और जब रोजगार मिलेगा तब लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। यहां के लोगों का विकास होगा। गांव के सब लोग चाहते है कि यहां खुदाई हो और जिले के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो।
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने सदन में सरकार से एक सवाल पूछा था कि देश में सर्वाधिक स्वर्ण भंडार क्या बिहार में है? संजय जायसवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि बिहार के जमुई जिले में 5 साल से सोना का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण चल रहा था। जमुई के सोनो प्रखंड में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार होने की बात सामने आई है। अकेले 44 प्रतिशत सोना जमुई के सोनो इलाके में भरा पड़ा है। इतना सोने का भंडार देश में कहीं और नहीं है। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पश्चिम चंपारण और गया के कुछ हिस्सों में स्वर्ण भंडार को लेकर सर्वे किया था और यह पिछले पांच साल के दौरान संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क वर्गीकरण की निगरानी के तहत हुआ है। लेकिन इन इलाकों में फिलहाल किसी भी खनिज भंडार का पता नहीं चला है लेकिन जुमई में यह भंडार भरा पड़ा हुआ है।
प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी थी कि देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्वर्ण अयस्क भंडार है। जिसमें 654.74 टन स्वर्ण धातु है, इसमें 44 फीसदी सोना तो केवल बिहार में ही पाया गया है। राज्य के जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में 37.6 टन धातु अयस्क सहित 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु से संपन्न भंडार मिला है।
बता दें कि जमुई का सोना प्रखंड और करमटिया इलाका सोने के भंडार को लेकर वर्षों से चर्चा में रही है। लोगों का कहना था कि इस इलाके की मिट्टी में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिला करते थे। इलाके के लोग मिट्टी को नदी में धोकर छानते थे इस दौरान सोना मिट्टी में मिलता था। 15 साल पूर्व सरकार ने सर्वेक्षण का काम कराया था। जिसमें इस बात का पता चला कि सोनो प्रखंड में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार है। केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खुद बताया कि बिहार के जमुई जिले में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है। इस खदान में सोना का इतना स्टॉक है जितना देश में कही और नहीं है।