1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 May 2020 08:33:46 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हर दिन खाने और रहने की व्यवस्था को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों शिकायतें कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला जमुई जिले से सामने आई है, जहां रविवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत दाविल पंचायत स्थित स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. मूलभूत सुविधाएं जैसे खाना, मेडिकल टीम की सुविधा नहीं मिलने से नाराज प्रवासियों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान 4 घंटे तक सड़क जाम रहा. नाराज मजदूरों ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के दाविल गांव के पास सड़क पर टेबल और बेंच को रखकर खुद भी बैठ गए.
चार घंटे तक सड़क जाम होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि गांव के ही सरपंच भरत राम का भतीजा कुछ दिन पहले ही पटना से लौटा है, फिर भी उसे उसके घर में ही रखा गया है. इससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी को लेकर उनका कहना है कि सेंटर में रह रहे 60 प्रवासी मजदूरों के इलाज के लिए न ही मेडिकल टीम लगाई गई है और ना ही खाने-पीने की मूलभूत सुविधा दी जा रही है. जानकारी के बाद खैरा प्रखंड के बीडीओ अतुल्य आर्य मौके पर पहुंचे. जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों को उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी लोगों को समय पर खाना-पीना और बाकी सुविधाएं दी जाएंगी, उसके बाद जाम हटाया गया.