जमुई पहुंचे DIG मनु महाराज, बढ़ते क्राइम को लेकर आला अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 24 Dec 2020 12:33:17 PM IST

जमुई पहुंचे DIG मनु महाराज, बढ़ते क्राइम को लेकर आला अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक

- फ़ोटो

JAMUI : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जमुई जिले में भी अपराधियों ने का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है और अपराधी लगातार पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

जिसके बाद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज आज जमुई पहुंचे हैं. जमुई पहुंचे मनु महाराज जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक किया.इसके बाद डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.लापरवाह अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया दिया. जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए डीआईजी मनु महाराज ने सभी अधिकारियों को रात्री गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया. 

बता दें कि इन दिनों जिले में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले मंगलवार को अपराधियों ने 5 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही कुछ दिन पहले नक्सलियों ने  सड़क निर्माण एजेंसी से 32 करोड़ की लेवी की मांगी थी. लगातार बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है.