जामुन के पेड़ पर गिरा ठनका, पेड़ के नीचे खड़े एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: SONU Updated Sun, 02 Jul 2023 10:17:09 PM IST

जामुन के पेड़ पर गिरा ठनका, पेड़ के नीचे खड़े एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

- फ़ोटो

NAWADA:  नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के भोला नगर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 


मृतक युवक की पहचान भोला नगर निवासी इंदु राजवंशी के पुत्र रामभज्जू राजवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बधार की ओर से जलावन लाने के लिए गये थे। तभी इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक जामुन के पेड़ के नीचे छिप गये तभी वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वही मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजी है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।