Bihar Exit Poll : जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई...एग्जिट पोल में बन रही NDA की सरकार Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार विधासभा चुनाव को लेकर वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार, इस दिन होगा फैसला और नीतीश या तेजस्वी; किसको मिलेगी गद्दी? भोजपुर में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Delhi blast : लाल किला विस्फोट पर अमित शाह की सख्त कार्रवाई, एनआईए को जांच और दोषियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा; कहा - 'एक-एक गुनहगार को अंजाम भुगतना होगा', Bihar Election 2025: 95 साल के उम्र में जज्बा, ई-रिक्शा से मतदान करने आ रही बुजूर्ग की हसरत रह गई अधूरी; जानिए क्या हुआ? Bihar Election 2025: शिवहर में बोगस वोट डालने की कोशिश, चार गिरफ्तार, डीएम ने की पुष्टि Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 May 2023 03:09:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं। इस दौरान वे फरियादियों की समस्याएं सुनते हैं और इसका समाधान करते हैं। आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाया। आज 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं को उन्होंने सुनी और पदाधिकारियों को इसका समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में नीतीश कुमार नाम का एक फरियादी जब पहुंचा तब उसे देख सीएम ने कहा कि आप मेरा ही नाम रख लिये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लड़का तो मेरा ही नाम ले रहा है। इस दौरान नीतीश कुमार ने यह दावा किया कि जब मेरा नाम रखा गया था उस समय देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं था। देश में सबसे पहले मेरा ही नाम नीतीश कुमार दिया गया था। मेरे पिता ने मेरा नाम सबसे पहले नीतीश कुमार रखा था। अब तो बहुत लोग अपना नाम नीतीश कुमार रख रहे हैं।
जनता दरबार में मधुबनी से आए एक युवक ने अपना नाम नीतीश कुमार बताया। तब नीतीश कुमार ने उसके नाम को लेकर यह दावा किया। युवक का राशन कार्ड अब तक नहीं बना है। जिसकी शिकायत लेकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की जनता दरबार में आया था। मुख्यमंत्री से सबसे पहले उसने अपना नाम नीतीश कुमार मंडल बताया। जैसे ही यह नाम मुख्यमंत्री ने सुना तो वे हंसते हुए कहने लगे कि आप तो मेरा ही नाम रख लिये। मेरे पिता जी ने यह नाम मेरा रखा था।
जब मेरा नाम नीतीश कुमार रखा गया था तब देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं था। देश में सबसे पहले नीतीश कुमार मेरा नाम रखा गया। आज तो कई लोग अपना नाम नीतीश कुमार रखने लगे हैं। नीतीश कुमार के इस दावे को सुन वहां मौजूद अधिकारी भी दंग रह गये। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को फोन लगाने का निर्देश पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारी को फोन कर कहा कि मेरे ही नाम का एक युवक आया है इसकी समस्या का जरा समाधान कीजिए।
दरअसल, मुख्यमंत्री आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुनी और फरियादियों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश उन्होंने पदाधिकारियों को दिया।