JDU विधायक की स्कॉर्पियो में लगी आग, धू-धू कर जली कार

1st Bihar Published by: Shushil Updated Sat, 20 Feb 2021 06:45:39 PM IST

JDU विधायक की स्कॉर्पियो में लगी आग, धू-धू कर जली कार

- फ़ोटो

BHAGALPUR:- जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जेडीयू विधायक बीमा भारती की खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। धू-धू कर जल रही कार को देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर जब तक पहुंची तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। 


   

घटना की जानकारी देते हुए  बीमा भारती के बेटे राजा ने बताया कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह भागलपुर आया हुआ था। इसी दौरान स्कॉर्पियो को किनारे  लगाकर शादी में शामिल होने के लिए तैयार होने गया। लेकिन कुछ देर बार उन्हें कार में आग लगने की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।