ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

JDU के जनसंपर्क संवाद यात्रा को मिल रहा अपार समर्थन, बेगूसराय में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Oct 2022 07:39:49 PM IST

JDU के जनसंपर्क संवाद यात्रा को मिल रहा अपार समर्थन, बेगूसराय में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

- फ़ोटो

BEGUSARAI : जेडीयू के जनसंपर्क संवाद यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क संवाद यात्रा के तहत सोमवार को बेगूसराय के चमथा, गोहनी, बखरी, महुब्बा, हरदिया, साहेबपुर कमाल और परोरा में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सैड़कों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी संजय सिंह, पूर्व सांसद मीना देवी,पूर्व विधायक अशोक सिंह, प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु और समाजसेवी विनय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए।


इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों को देखकर खुशी हो रही है। बेगूसराय के चमथा से आने वाले बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में सीएम नीतीश के सलाहकार अजनी कुमार सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि क्षत्रिय समाज से आने वाले अंजनी बाबू को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के प्रशासनिक महकमे का सर्वोच्च पद दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्षत्रिय समाज का सम्मान करते हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है।


उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने जिस तरह नीतीश कुमार के लिए हाथ उठा कर समर्थन दिया है, इससे हमारे हौसले को उड़ान मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह विधान मंडल का विशेष सत्र बुलाकर सवर्ण समाज के लोगों को आरक्षण दिया है, वे देश में पहले राज्य के सीएम है जिन्होंने ये काम किया है। हमारे समाज को बीजेपी जैसी पार्टियों ने ठगने का काम किया है।आज जो भरोसा दिलाया है ये हमारे लिए सौभाग्य बात है। जो रुझान है उससे साफ लगता है कि आने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा भगीदारी क्षत्रिय समाज की होगी। 


इस अवसर पर जेडीयू की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि हम लोग बिहार के विकास के लिए खून पसीना बहाकर नीतीश कुमार के लिए क्षत्रिय समाज को एकजुट करने का काम कर रहे हैं।   नीतीश कुमार का काम बोलता है। नीतीश कुमार जिस तरह से क्षत्रिय समाज के लिए काम कर रहे है आने वाला समय क्षत्रिय समाज के लिए स्वर्ण युग होगा। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की है।


पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उससे हमारा उत्साह चौगुना हो गया है। संख्या बता रही है कि क्षत्रिय समाज के लोगों को नीतीश कुमार विश्वास है और यह विश्वास आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से क्षत्रिय समाज के लिए काम किया है देश मे किसी ने नहीं किया, यह विश्वास बरकार रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की।


वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा, हर पल क्षत्रिय समाज को सम्मान दिया है। ऐसा कभी भाजपा ने क्षत्रिय समाज को सम्मान नही दिया है। अक्सर कुछ पदों पर क्षत्रिय समाज के लोगों को भेज कर सम्मानित किया है। आज इस समाज का नीतीश कुमार के लिए समर्थन देखकर खुशी हो रही है। आज के भव्य बैठक में सबने हाथ उठाकर समर्थन दिया है तो हमारा हौसला बढ़ा है। 


वहीं जदयू के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि हमारे समाज को पीछे धकेलने की अक्सर कोशिश रहती है लेकिन, नीतीश कुमार ने हमें पीछे नहीं जाने दिया। अक्सर हमारे समाज को मुख्यधारा में रखा। हमारा समाज स्वाभिमानी समाज है और इसके स्वाभिमान की नीतीश कुमार ने अक्सर रक्षा की है। आगे हमारा कर्तव्य है कि हम भी उनके हाथों को मजबूत करें। समाज सेवी विनय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का नेतृत्व करिश्माई है। वो सभी समाज के लोगों को लेकर चलते है। खासकर क्षत्रिय समाज को नीतीश कुमार ने जो सम्मान दिया है वो अतुलनीय है।