1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Mon, 14 Dec 2020 08:37:27 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : विधानसभा चुनाव में जेडीयू के रंगीले विधायक के तौर पर चर्चित श्याम बहादुर सिंह भले ही चुनाव हार गए हो लेकिन उनकी कमी नीतीश कुमार की पार्टी के दूसरे विधायक पूरी कर रहे हैं गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. गोपाल मंडल विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा ठुमके लगाने की वजह से हो रही है.
दरअसल सोशल मीडिया पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में गोपाल मंडल एक कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधायक जी के गांव में एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराया गया था, जिसमें विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे और स्टेज पर चढ़कर डांसर्स के साथ ठुमका लगाते नजर आए.
कार्यक्रम की शुरूआत पहले भक्ति गानों से हुई और फिर अश्लील गानों पर ठुमके लगने शुरू हो गए. विधायक जी भी पूरे रंग में दिखे और डांसर्स के साथ ठुमके लगाते नजर आए. स्टेज पर डांसर्स के साथ विधायक जी का यह डांस तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है.