1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 25 Oct 2020 02:42:53 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS : जदयू के एमएलसी तनवीर हुसैन ने कहा है कि राजद ने इस बार अल्पसंख्यकों के साथ छलावा किया है. राजद ने अपने कोटे से मात्र 9 अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है. जबकि जदयू अकेले राजद से अधिक अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को टिकट देकर यह साबित कर दिया कि आज राजद अल्पसंख्यकों की हितैषी पार्टी नहीं रही.
बिहार का अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार पर भरोसा जता रहा है और आने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार के साथ खड़ा है क्योंकि नीतीश कुमार विश्वास के प्रतीक हैं. उन्होंने सासाराम विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान सासाराम में यह बातें कहीं.
तनवीर हुसैन ने यह भी कहा कि शाहाबाद के क्षेत्र में राजद ने मुसलमानों के साथ दोहरा रवैया अपनाया है. जिसका अल्पसंख्यक समाज इस चुनाव में बदला लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शाहाबाद क्षेत्र ही नहीं, पूरे बिहार में मुसलमानों का एक बड़ा तबके का राजद से मोहभंग हो गया है, और वह आज नीतीश कुमार में अपना विश्वास जता रहा है.