JDU ने अपने ही उम्मीदवार को दिवालियापन का शिकार बताया, यादवों को कुकर्मी बताने वाली मंजू वर्मा से झाड़ा पल्ला

JDU ने अपने ही उम्मीदवार को दिवालियापन का शिकार बताया, यादवों को कुकर्मी बताने वाली मंजू वर्मा से झाड़ा पल्ला

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के शुरुआती दौर में जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बयान से सियासी भूचाल मच गया है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में आरोपों से घिरी रही मंजू वर्मा को पार्टी ने एक बार फिर से चेरिया बरियारपुर से उम्मीदवार बनाया है लेकिन मंजू वर्मा ने आज यादवों को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया है, उसके बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई है.


जेडीयू ने अपने ही उम्मीदवार को दिवालियापन का शिकार बताया है. जेडीयू ने ना केवल मंजू वर्मा से यादवों को लेकर दिए गए बयान पर पल्ला झाड़ लिया है बल्कि इसकी निंदा भी की है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि मंजू वर्मा का यह बयान दिवालियापन को दर्शाता है. हम इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जेडीयू के इस बयान से कोई लेना देना नहीं है.


जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने आगे कहा कि मंजू वर्मा का यह बयान उनका व्यक्तिगत बयान है और पार्टी का इससे कोई वास्ता नहीं है. यादव ने कहा है कि यादव समाज से आने वाले किसी एक व्यक्ति के दोष का ठीकरा पूरी जाति पर नहीं छोड़ा जा सकता है.