Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Sat, 23 Jan 2021 10:16:06 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी के विधायक भी खुद को महफूज नहीं मान रहे हैं. जेडीयू के दबंग विधायक से बीजेपी के विधायक ने जान को खतरा बता दिया है. जिसके जवाब में जेडीयू के दबंग विधायक ने तैश में आकर बीजेपी विधायक को बैल करार दे दिया है.
दरअसल शनिवार को यह खबर सामने आई कि बिहपुर सीट से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान का खतरा सता रहा है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया. इसको लेकर शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय में आईजी (सुरक्षा) को लेटर लिखा. विधायक के लेटर पर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई को कहा है.
मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद आरोपी JDU विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि "मुझे बदनाम करने में बड़े-बड़े लोग लगे हुए हैं. लेकिन मेरे ब्रेन में इतना न टैलंट है कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) का आशीवार्द माथे पर है. सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए उसने (विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) ने ऐसा किया है."
उन्होंने आगे कहा कि "(विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) चुनाव में एक गार्ड भी नहीं लेकर चलता था. उस बैल को मार के क्या करेगा. उसमें क्या गुणवत्ता है. कुछ नहीं. उसको क्यों मारेगा. कहीं कोई नहीं मारने वाला उसको. झूठ ! मैं तो आईजी साहब, डीआईजी साहब, पुलिस महकमे और मुख्यमंत्री से से कहना चाहता हूं कि इन्होंने सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. ताकि हमको गार्ड मिल जाए. लेकिन ई तो एक गार्ड देने के लायक नहीं है. हां ! हमपर ख़तरा है. क्योंकि मैं फाइटर एमएलए हूं. मैं जवाब देता हूं."
आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी कोगोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल हो हुआ था, जिसमें वह बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को कॉल कर धमकी दे रहे थे. गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि अगली बार वह शैलेंद्र को चुनाव हरा देंगे. गोपाल मंडल ने बीजेपी विधायक को धमकी दी कि और कहा कि अगले चुनाव में वह जीतने नहीं देंगे. बिहपुर की राजनीति छोड़ा देंगे. गोपालपुर की चिंता छोड़ दिजिए. जिसके बाद शैलेंद्र हंसते हुए कह रहे हैं कि भईया इतना घबड़ाई मत. हमको लग रहा है कि आपको कोई गलत जानकारी दे दिया है.