1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Oct 2024 04:13:11 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश मिलने की बात कही जा रही है। बाहर से नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है। स्कूल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जीडी गोयनका स्कूल एक राजनीतिक दल के नेता से जुड़ा है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और चुनाव में धन बल का इस्तेमाल पर वोटिंग को प्रभावित नहीं किया जा सके, इसको लेकर लगातार एक्शन में है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीडी गोयनका स्कूल में भारी मात्रा में कैश छीपाकर रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितना कैश मिला है और पैसों का किस काम में इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस का बयान आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर पूरी जानकारी मिल सकेगी।