1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 03 Aug 2019 04:39:12 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गुस्साए ग्रामीणों ने सीओ पर हमला कर दिया है. इस हमले में सीओ सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला बेला थाना के हुडरी गांव की है, जहां रामपुर सीओ भूमि विवाद के मामले को सुलझाने पहुंचे थे, पर ग्रामिणों ने उनके पहुंचते ही उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. किसी तरह से सीओ समेत गाड़ी पर सवार लोग जान बचा कर भागे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सीओ पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने 13 नामजद सहित कई लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है. पुलिस ने 4 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.