1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jul 2020 07:24:08 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: बिहार में कोरोना से एक और दारोगा की मौत हो गई है. यह दारोगा भभुआ थाना में पदस्थापित थे. जब ग्रामीणों को सूचना मिली तो वह भड़क गए. शव को दफनाने से रोक दिया. दारोगा की मोहनिया स्थित घर पर कोरोना से मौत हो गई थी.
एसपी पहुंचे मृतक के घर
बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा डेढ़ माह में रिटायर होने वाले थे. लेकिन कुछ दिन पहले वह बीमार हो गए थे. जब टेस्ट कराया गया तब वह कोरोना पॉजिटिव निकले थे. दारोगा के मौत की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद पीड़ित परिवार के घर वालों से मिलने के लिए पहुंचे. जहां शव को दफनाने से लेकर सारी सुविधाएं मिलने तक आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने शव दफनाने से रोका
जब शव के दफनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी रतवारा नदी पर पहुंचे तो ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर नदी के पास शव दफनाने से मना करने लगे. दो घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मी को शव के साथ खदेड़ दिया.