1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jun 2023 05:33:41 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति अपनी पत्नी को सजा देने के लिए हजारों किमी दूर चेन्नई से छुट्टी लेकर अपने गांव आया. फिर अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह अधमरा कर दिया. वही घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
मामला जिले के रामगढ़ थाना इलाके के देवहलियां गांव का है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी को सजा देने के लिए चेन्नई से छुट्टी लेकर आता है और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह हमला कर देता है. इस हमले में महिला की हाथ की हड्डी टूट गई है। और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है. घायल राजकुमारी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
बताया जा रहा कि राजकुमारी देवी डेढ़ साल पहले अपने बच्चों को छोड़कर पड़ोस की एक महिला के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. जिसके बाद उसकी काफी खोजा गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बात से उसका पति गुस्से में था. और जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने गांव वापस लौट कर आई है. तो वह चेन्नई से आकर पत्नी को सजा दी.