ब्रेकिंग न्यूज़

INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका

Kaimur News: मंत्री के साले ने राजस्व कर्मचारी को बीच सड़क पर पीटा, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग पर अड़े विभाग के कर्मी

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 15 Oct 2024 06:31:07 PM IST

Kaimur News: मंत्री के साले ने राजस्व कर्मचारी को बीच सड़क पर पीटा, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग पर अड़े विभाग के कर्मी

- फ़ोटो

KAIMUR: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के साले के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। चांद अंचल कार्यालय के पास एक राजस्व कर्मचारी को जूतों से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राजस्व कर्मचारी ने मंत्री जमा खान के साले के ऊपर चांद थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होता देख जिले के सभी राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे गए हैं। वहीं पुलिस छापेमारी करने की बातें कह रही है।


चांद के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर को 2:30 बजे वह आरटीपीएस काउंटर के पास जाति निवास का प्रतिवेदन लिख रहे थे। उसी समय तैयब खान ने उसके मोबाइल पर फोन किया और पूछा कि कहां हैं। उन्होंने सुजीत कुमार को बाहर बुलाए। बाहर पहुंचते ही उन्होंने रजिस्टर टू दिखाने की बात कही। तब राजस्व कर्मचारी ने कहा कि वह अंचल अधिकारी के पास जमा है, आने के बाद आप देख लीजिएगा।


इसी दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के साला तैयब खान और चार-पांच अन्य लोगों ने राजस्व कर्मचारी के ऊपर हमला कर दिया गया। इस दौरान मंत्री के साले ने बीच सड़क पर राजस्व कर्मचारी को जूतों से पीटा। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित राजस्व कर्मचारी ने कहा है कि तैयब खान बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमाल खान के रिश्तेदार हैं इसीलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।


बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि चांद अंचल के कर्मचारी के साथ मारपीट यहां के रसूखदार मंत्री जमा खान के साला के द्वारा किया गया है। रजिस्टर टू देखने की बात को लेकर जूता निकाल कर पीटा गया है। केस भी दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। आज 7 दिन बीतने बीत गए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। 


उन्होंने कहा कि केस दर्ज कराने के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण मजबूर होकर पटना से आकर राजस्व कर्मचारी के धरने में साथ दे रहे हैं। आगे के कार्यक्रम को लेकर समाहर्ता कैमूर से मिलकर घटना को लेकर वार्ता करते हुए आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। नहीं तो पटना में वृहद पैमाने पर हम लोग इसको लेकर स्टेट लेवल पर भी कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे।


पूरे मामले पर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया था। कर्मचारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज आरोपी के ऊपर किया गया है। जो भी आरोपी है उनको गिरफ्तारी को लेकर थाना छापेमारी की जा रही है।