1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Wed, 23 Oct 2019 06:17:06 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है. नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर 50 से अधिक लोग सवार थे. घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान इटहरी के चौकिया गांव की है.
बताया जा रहा है कि नाव पर सबसे अधिक महिला सवार थी. नाव पलटने के बाद सभी लोग बहने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचाया गया है.
इस घटना में अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर कही जा रहे थे. इस दौरान ही यह हादसा हो गया. इस हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों के सवार होना बताया जा रहा है.