ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू

36.70 लाख चोरी करने के बाद सूरत से भागा आरोपी, आरा में पिता और साथी गिरफ्तार, घर से 7.94 लाख कैश बरामद

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Wed, 21 Jun 2023 07:44:55 PM IST

36.70 लाख चोरी करने के बाद सूरत से भागा आरोपी, आरा में पिता और साथी गिरफ्तार, घर से 7.94 लाख कैश बरामद

- फ़ोटो

ARRAH: गुजरात के कपड़ा व्यापारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये कैश लेकर आरा के रहने वाला युवक फरार हो गया। इस मामले में आरोपी के घर से 7 लाख 94 हजार रुपये बरामद किये गये। वही आरोपी के पिता और एक साथी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बुधवार को धनगाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।  


एसडीपीओ ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बीते 20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि दलीपपुर गांव के सत्येंद्र नारायण चौधरी का बेटा बिट्टू कुमार गुजरात के कपड़ा व्यवसायी से कुल 36 लाख 70 हजार रुपया कैश और एक मोबाईल 15 जून की रात लेकर भाग गया है। जिसके बाद जब घर में छापेमारी की गयी तब 7 लाख 94 हजार रूपये बरामद हुआ। 


डीआईयू व धनगाई थाने की पुलिस व सशस्त्र बल के साथ आरोपी बिट्टू कुमार के घर धावा बोला गया। मौके से मिले कैश को जब्त कर लिया गया है वही आरोपी के पिता और एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का मोबाईल मिला है। बरामद कैश और मोबाइल को गुजरात पुलिस के हवाले किया जाएगा। वही गिरफ्तार दोनों लोगों को भी वहां की पुलिस को सौंपा जाएगा। 


बताया जाता है कि 36.70 लाख रुपये चोरी के आरोप में गुजरात के कारोबारी ने बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद धनगाई थाने को इसकी सूचना दी गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने भोजपुर पुलिस और डीआईयू की ममद से आरोपी के घर छापेमारी की और बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 7.94 लाख रुपये बरामद किया। 


आरोपी के पिता सत्येंद्र नारायण चौधरी और चोरी के मोबाइल के साथ उसके दोस्त मृत्युजंय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के घर को खंगाला और आरोपी की मां उमरावती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। एएसआई मनीष कटारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नटवर सिंह, जनक भाई सोलंकी व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की टीम ने बुधवार को दलीपपुर गांव पहुंचकर आरोपी बिट्टू कुमार के घर की तलाशी ली और परिजनों से काफी बारीकी से पूछताछ की। 


इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के पूरे घर के चारों तरफ घुम घुमकर जायजा लिया और वीडियोग्राफी भी की। साथ ही मौके पर से अपने वरीय अधिकारियों को लाइव लोकेशन के साथ अन्य प्राप्त जानकारियों से अवगत कराया। फिलहाल गुजरात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। आरोपी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।