बड़ी खबर: कार्तिकेय कुमार ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM ऑफिस से हुई पुष्टि

1st Bihar Published by: Updated Wed, 31 Aug 2022 11:21:30 PM IST

बड़ी खबर: कार्तिकेय कुमार ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM ऑफिस से हुई पुष्टि

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे से आ रही है, जहां गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम हाउस से उनके इस्तीफे की पुष्टि भी कर दी गई है। दरअसल, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका विभाग बदल दिया था, जिसके बाद अब कार्तिकेय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पहले जब मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दी गई थी तो उन्हें विधि व्यवस्था की ज़िम्मेदारी दी गई थी, लेकिन लगातार हो रही फ़ज़ीहत के बाद नीतीश ने बड़ा फैसला लेते हुए कुमार को गन्ना विभाग का मंत्री बनाया था। लेकिन इससे नाराज़ होकर कार्तिकेय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद तुरंत ही सीएम हाउस से भी इसकी पुष्टि कर दी गई।