कस्तूरबा विद्यालय में संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत, वार्डन पर उठ रहा सवाल

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 12 Sep 2019 12:31:16 PM IST

कस्तूरबा विद्यालय में संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत, वार्डन पर उठ रहा सवाल

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: जिले के रोसड़ा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जिसके बाद मृत छात्रा के परिजन सहित ग्रामीण विद्यालय में बदइंतजामी का आरोप लगा हंगामा कर रहे हैं, हंगामा कर लोग जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीओ ने रोसड़ा अंचलाधिकारी को विद्यालय की जांच करने का आदेश दिया और रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल के मेडिकल टीम को विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि थतिया में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दो साल पहले छात्रा का विद्यालय में नामांकन कराया था. गुरूवार को सूचना मिली की बेटी की तबियत खराब है, पर अस्पताल पहुंचने पर मौत की खबर मिली. मृत छात्रा के परिजनों ने विद्यालय के वार्डन गायत्री कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वार्डन का कहना है कि इलाज के दौरान छात्रा की मौत हुई है तो वहीं डॉक्टर कह रहे हैं कि छात्रा की मौत होने के बाद इसे अस्पताल लाया गया था. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट