Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Apr 2020 07:04:55 AM IST
- फ़ोटो
DESK : एक तो बिहार में शराबबंदी और उपर से लॉक डाउन. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी को फोन करें और कहे कि एक-दो बोतल शराब का इंतजाम कर दीजिये. फिर समझिये कि क्या होगा. शराब ही नहीं बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की अजीबोगरीब मांगों से पुलिस भारी परेशान है. लोग ऐसी ऐसी मांग कर रहे हैं कि स्वास्थ्य महकमे से लेकर पुलिस को उपाय नहीं सूझ रहा है.
कटिहार में पुलिस अधिकारी से मांगी शराब
वाकया कुछ दिनों पहले का है. कटिहार के एक पुलिस अधिकारी के मोबाइल पर कॉल आया. लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिल रही है. प्लीज कुछ उपाय कर दीजिये. फोन पर शराब की डिमांड सुन कर पुलिस अधिकारी हैरान रह गये. पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिये फोन करने वाले की तलाश की. फिर उसे धऱ दबोचा. हालांकि आस पास के लोगों ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है. लिहाजा पुलिस को उस युवक को छोड़ना पडा.
लॉक डाउन के दौरान लोगों की अजीबो-गरीब मांग
मुंगेर पुलिस एक बुजुर्ग के लगातार फोन कॉल से काफी परेशान हुए. मुंगेर के हवेली खड़गपुर के कटिया बाजार में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी के घऱ का टेलीविजन खराब हो गया. कोई मैकेनिक घर आने को तैयार नहीं था. लिहाजा उन्होंने पुलिस को लगातार फोन करना शुरू कर दिया. बार-बार वे खुद के बुजुर्ग होने और घऱ में किसी जवान आदमी के न होने की बात कह रहे थे. बुजुर्ग के लगातार फोन कॉल से परेशान पुलिस ने आखिरकार मैकेनिक ढ़ूढ़ा और टीवी ठीक करवाया.
बच्चे के लिए डायपर भी पुलिस से मांगा
मुंगेर में पुलिस के लिए सरदर्द यहीं खत्म नहीं हुआ. शहर के नीलम चौक पर रहने वाली एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने बच्चे के लिए डायपर भेजने की मांग की. कोरोना को लेकर बनाये गये हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मचारी ने महिला को समझाया लेकिन वो समझने को तैयार नहीं हुई. फिर हेल्पलाइन कर्मचारी ने महिला को थानेदार का नंबर दे दिया. थानेदार के पास भी लगातार कॉल गये. हार कर थानेदार ने सिपाही के हाथों महिला के घऱ पर डायपर भेजा.
SSP बोले-प्रसाद का लड्डू तक पुलिस से मांग रहे हैं लोग
भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश कर रही है. लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाये जा रहे हैं. लेकिन लोगों की ऐसी ऐसी डिमांड आ रही है कि पुलिस परेशान है. रामनवमी के दौरान कई लोगों के पुलिस को फोन कर लड्डू भेजने तक की मांग कर डाली. एसएसपी ने लोगों से बेहद जरूरी काम के लिए ही पुलिस को फोन करने की अपील की है.
चॉकलेट-बिस्किट तक की हो रही फरमाइश
दरअसल पुलिस के लिए कई बच्चे भी परेशानी खड़ा कर रहे हैं. भागलपुर के एक पुलिस अधिकारी को एक बच्चे ने फोन कर चॉकलेट और बिस्किट भेजने को कहा. बच्चे को समझाया गया लेकिन वो नहीं माना. बाद में थानेदार को बोल कर उसके घर तक चॉकलेट-बिस्किट पहुंचाया गया,. एक बच्चे ने पेंटिंग के लिए कलर भेजने की मांग कर दी. परेशान होकर पुलिस को कलर की भी व्यवस्था करनी पड़ी.