ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन Liquor Cashless Policy : शराब को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही मिलेगी बोतल

केंद्रीय गृह मंत्री पर जेडीयू का बड़ा आरोप, बिहार को बदनाम कर रहे हैं अमित शाह

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Apr 2023 05:27:26 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री पर जेडीयू का बड़ा आरोप, बिहार को बदनाम कर रहे हैं अमित शाह

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नवादा के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सासाराम और नालंदा हिंसा को लेकर वे नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है। नीतीश कुमार से राज्य संभल नहीं रहा है। वही अमित शाह के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू ने अमित शाह का पोल खोला। कहा कि अमित शाह बिहार की छवि को बदनाम कर रहे हैं। 


अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंसा के कारण सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं। अमित शाह के इस बयान को लेकर जेडीयू ने केंद्रीय गृह मंत्री से यह सवाल किया है कि वे बताएं कि सासाराम में कौन मारा गया है? इस तरह का गलत बयानबाजी देश के गृह मंत्री को शोभा नहीं देता। अमित शाह झूठ बोल रहे हैं कि सासाराम में हिंसा की घटना में कोई मारा गया है। ये लोग लाश पर भी राजनीति करते हैं। 


वही बिहार की वर्तमान हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से फोन पर बातचीत की। इसे लेकर जेडीयू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री को दरकिनार कर राज्यपाल से बात की। जेडीयू ने अमित शाह से सवाल किया कि आपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करना उचित क्यों नहीं समझा? पश्चिम बंगाल में भी आपने यही काम किया था। बिना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात किये ही राज्यपाल से बातचीत की। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर स्थिति से अवगत होना चाहिए था। लेकिन अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात करना मुनासिब नहीं समझा। 


जेडीयू ने कहा कि नवादा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने सीपी सिंह तक को नमन नहीं किया और ना ही श्री बाबू का ही नाम लिया। उनके जन्म स्थान पर जाकर भी नमन नहीं किया। जेडीयू ने श्री बाबू को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। कहा कि यदि यह सम्मान नहीं दिया जाता है तो 2024 में जनता वोट के माध्यम से बीजेपी को सबक़ सिखाएंगी। जब मोदी और शाह का देश की राजनीति ने जन्म नहीं हुआ था तब से नीतीश कुमार विकास का काम कर रहें हैं। जेडीयू के लोग ईडी, सीबीआई और आईटी से डरने वाले लोग नहीं हैं। 


जेडीयू ने कहा कि राजौली में ताप घर बनने वाली योजना को पीएम के कार्यालय ने बनने से मना कर दिया था। राजौली में परमाणु संयंत्र चालू करने की बात अमित शाह ने झूठ कहा। ग्राम खादी और चरखा कि योजना में कई गड़बड़ियां हुई है। केंद्रीय मंत्री के कहने पर इस योजना का शुभारंभ हुआ था। गिरिराज सिंह इसके मंत्री थे। पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट का झूठा मार्केटिंग किया। पीएम मन की बात में इस प्रोजेक्ट को लेकर झूठ बोले थे। मन की बात में पीएम मोदी सबको ठगने का काम करते हैं।