रेलवे ट्रैक पर फंसा सवारियों से भरा ऑटो, उड़ गये परखच्चे, हलक में आ गई लोगों की जान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 02:39:47 PM IST

रेलवे ट्रैक पर फंसा सवारियों से भरा ऑटो, उड़ गये परखच्चे, हलक में आ गई लोगों की जान

- फ़ोटो

KHAGADIA: ख़बर बिहार के खगड़िया से है, जहां एक बड़ा हादसा टल गया. खगड़िया-मानसी रेलखंड पर एक ऑटो ट्रेन की चपेट में आ गया.  डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक ऑटो आ गया. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए.


ख़बरों के मुताबिक खगड़िया से यात्रियों से भरा ऑटो महेशखूंट जा रहा था. इसी दौरान चुकती रेल ओवर ब्रिज पर जाम होने के कारण चालक अपना ऑटो मानव रहित क्रॉस‍िंग से निकालने की कोशिश करने लगा. इस दौरान ऑटो के दो पह‍िए रेल ट्रैक में फंस गए.


गनीमत रही कि ऑटो पर सवार सभी यात्री समय रहते उतर गये.  इसी बीच एक्सप्रेस ट्रेन आई और ट्रैक पर फंसे ऑटो से टकरा गई. जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद रेल ट्रैक में ऑटो का पहिया फंसने के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. ट्रैक क्लीयर करके रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू किया.