1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Dec 2024 04:35:31 PM IST
- फ़ोटो
Khagaria: महज 600 रूपये के लिए दबंगों ने एक महादलित किशोर की कुदाल से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोस्त के साथ वो बकाया पैसे मांगने गया हुआ था। जब किशोर ने अपने पैसे मांगे तब उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना खगड़िया के बहादुरपुर पिकेट इलाके के मुसहरी गांव की है। मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है जिसे कुदाल से बेरहमी पूर्वक ऐसा पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा पंकज अपने दोस्त छोटू को साथ मुसहरी गांव गया हुआ था। जहां के रहने वाले बिन्देश्वरी यादव को पंकज ने 600 रुपया कर्ज के रूप में दिया था। वह अपना पैसा मांगने गया हुआ था जो बिंदेश्वरी यादव को नागवार गुजरा उसने कुदाल से पीट-पीटकर पंकज की जान ले ली। महादलित को उसके बकाये पैसे मांगने की सजा दबंगों ने दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट...
महादलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 600 रुपये के लिए हत्या, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, खगड़िया के बहादुरपुर गांव का मामला@KhagariaPolice @bihar_police #Bihar #BiharNews #khagadianews pic.twitter.com/fArTLsWm4K
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 28, 2024