1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Mar 2020 03:11:12 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: महिलाओं के दबंगई के आगे बिहार पुलिस के जवान बेबस नजर आए. महिलाओं ने दारोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. पुलिसकर्मी छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन महिलाओं ने एक न सुनी. घटना चौथम थाना क्षेत्र के पीपरा गांव की है.
आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई. इस दौरान पुलिस की पिटाई से महिला घायल हो गई. जिसके बाद महिलाएं भड़क गई. इस दौरान ही महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया.
कई थानों की पुलिस पहुंची तो कराया मुक्त
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. कई थानों की पुलिस पहुंची और दारोगा और पुलिसकर्मियों को दरवाजा तोड़कर मुक्त कराया. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन पिपरा और जमुआ गांव के युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर केस दर्ज कराया गया था और इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची हुई थी.