1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Sep 2024 10:37:00 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां श्रद्धालुओं से भरे ऑटो और अज्ञात वाहन के बीच भीषण टक्कर में ऑटो सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गयी है जबकि 5 बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायलों में एक ही हालत नाजुक बनी हुई है।
आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से घर लौट रहे थे। ऑटो पर सवार होकर सभी मानसी स्टेशन से बंदेहरा जा रहे थे।
तभी महेशखूंट थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार 5 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गये जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।