1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 May 2020 02:35:07 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIYA: क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिस मजदूर की मौत हुई है वह दो दिन पहले ही मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया आया था.
बताया जा रहा है कि ये मजदूर पत्नी और बेटे के साथ स्पेशल ट्रेन से 13 मई को खगड़िया आया. जिसके बाद महेशखूंट में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. गुरुवार की रात मजदूर की अचानक तबीयत खराब हुई. तुरंत गोगरी रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन आज उसकी मौत हो गई.
कोरोना से मौत होने से किया इनकार
गोगरी रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई है. वह शुगर का मरीज थे. वही, डीएम ने कहा कि जिस शख्स की मौत हुई है वह कोरोना से नहीं हुई है. फिर उनकी पत्नी और बेटे को आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि लॉकडाउन में लाखों मजदूर कई राज्यों में फंसे हैं. उनको ट्रेनों से बिहार लाया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में आने के बाद मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. बाहर से आने वाले मजदूरों को इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिन रखा जा रहा है. इसके बाद उनको घर भेजा जा रहा है.