ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया

खरना की तैयारी में जुटे परिवार के बीच फटा एलपीजी सिलेंडर, औरंगाबाद में 2 दर्जन से ज्यादा झुलसे

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Sat, 29 Oct 2022 08:11:43 AM IST

खरना की तैयारी में जुटे परिवार के बीच फटा एलपीजी सिलेंडर, औरंगाबाद में 2 दर्जन से ज्यादा झुलसे

- फ़ोटो

AURANGABAD : छठ महापर्व के बीच एक बड़ी खबर औरंगाबाद से सामने आ रही है। औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खरना पूजा की तैयारी में जुटे एक परिवार के बीच एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। घटना औरंगाबाद नगर थाना इलाके के शाहगंज मोहल्ले की है।



घटना को लेकर जो पहली जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शाहगंज मोहल्ले के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट पहले सुबह तकरीबन 2:30 से 3 बजे के बीच हुआ। घटना में दो दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अनिल गोस्वामी नाम के एक शख्स के घर छठ हो रहा था परिवार के सभी सदस्य नहाय खाय के बाद खरना की तैयारी में जुटे हुए थे। किचन में सुबह से ही कुछ लोग काम कर रहे थे इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक कर गई और फिर आग फैल गई। घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति रही। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ी।




गृह स्वामी अनिल गोस्वामी ने बताया कि घर मे छठ पर्व हो रहा था। सभी परिवार प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे। तभी गैस रिसने लगा और आग पकड़ लिया तो लोग इधर-उधर भागने लगे। परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे तो आसपास के मुहल्ले के लोग दौड़े और नगर थाना की पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी। इसके बाद मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए तभी पुकिसकर्मी की टीम पहुंची। तबतक आग का लपेटा तेज पकड़ लिया था और अचानक घर का गैस फट गया जिसके कारण 30 से अधिक लोग के आसपास झुलस कर घायल हो गए।



घटना के बाद सदर अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज किया गया। इसके बाद लोग स्थिति अनुसार अपने अपने मरीज को इधर उधर आसपास के निजी अस्पताल और गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए। वहीं सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा कई घायलों को गंभीर अवस्था मे रेफर कर दिया गया। बाकी सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है



वहीं, नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुहल्लेवासियों ने आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन तभी अचानक जोर से ब्लास्ट हुआ, जिसमें कई लोग झुलस गए। हालांकि प्रशासन ने अभी घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि गैस फटने से आग लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।