बिहार : खेलने के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तीनों की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Purushottam Kumar Updated Fri, 20 Aug 2021 04:24:04 PM IST

बिहार : खेलने के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तीनों की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

GAYA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के गया जिले से सामने आ रही है जहां नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. 


घटना गया के वजीरगंज स्थित सुढनी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, बंशी नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गई. लोगों के मुताबिक, गड्ढे में डूबने की वजह से तीनों बच्चे डूब गए और तीनों की मौत हो गई. 


मृतकों में रामजनम यादव के 7 वर्षीय बेटे रजनीश कुमार, संतोष यादव के 6 वर्षीय बेटे पुष्कर कुमार और मिंटू पासवान के 7 वार्षित बेटे अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.