1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 25 Jul 2019 07:44:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद की परेशानियां बढ़ गई हैं। पटना नगर निगम ने श्री कृष्णा पुरी स्थित उनके जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है। पटना नगर निगम ने श्री कृष्णा पुरी स्थित कुल 4 प्लॉटों का आवंटन रद्द किया है। जिनमें कीर्ति आजाद के पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भागवत झा आजाद के नाम पर आवंटित प्लॉट B/23 भी शामिल है। निगम ने आवासीय उपयोग के लिए आवंटित प्लॉट का व्यवसायिक उपयोग किए जाने के कारण आवंटन रद्द किया है। नगर आयुक्त ने कीर्ति आजाद सहित सभी प्लॉट के आवंटियों को हफ्ते भर में अपनी जमीन कार्यपालक अभियंता पाटलीपुत्र प्रमंडल को सौंपने का निर्देश दिया है।