1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Dec 2019 05:39:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना समेत राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड का खासा असर दिखा। इसी बीच कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें पटना देर से पहुंची।
हाजीपुर स्थित ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मुख्यालय से मिली से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नई दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस यहां करीब साढ़े सात घंटे की देरी से पहुंची। वहीं बुधवार को भी यह ट्रेन चार घंटे लेट आयी थी। दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी गुरुवार को छह घंटे से ज्यादा लेट थी। वहीं मगध एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे की देरी से चल रही है। इसी तरह विक्रमशिला एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग आठ घंटे देरी से पटना पहुंची। वहीं दिल्ली-कानपुर-मुगलसराय रुट से पटना और गया पहुंचने वाली अमूमन सभी ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं।
ईसीआर के मुताबिक दिल्ली-पटना रुट पर ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे तय हैं लेकिन कोहरे की वजह से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही हैं। ट्रेनों के लेटलतीफी का सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। पटना जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।