ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निगरानी का तगड़ा एक्शन, रिश्वत लेते एक दिन में दबोचे गए 5 घूसखोर Bihar Train News: खत्म होगा कंफर्म टिकट मिलने का झंझट, बिहार के इन 8 स्टेशनों से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस VIRAL VIDEO : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हंगामा, कांग्रेस नेता के कार्यक्रम में अभद्र नारेबाजी; सोशल मीडिया पर बवाल BIHAR NEWS : मुंगेर हादसा: रील्स बनाते समय बस से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर घायल World Record T20: खतरे में क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रनों के मामले में यह दिग्गज बनेगा नंबर 1 ROHTAS BIRTHDAY PARTY : RJD विधायक के घर बर्थडे पार्टी में महिला की मौत. परिवार बोला - MLA ने पूछा तक नहीं Bihar PDS shops : बिहार सरकार का बड़ा फैसला: PDS दुकानदारों का कमीशन 47 रुपए बढ़ा, अब जारी हुआ यह आदेश pm narendra modi : बिहार के सबसे बड़े बिजली घर बनने का रास्ता साफ, इस दिन PM मोदी करेंगे शिलान्यास Bihar News: बिहार में बिजली स्टोरेज को लेकर नई क्रांति, 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में शुरू हुआ काम Bihar News: छात्रा की मौत के बाद पटना पुलिस पर पत्थराव, सब-इंस्पेक्टर घायल; सड़क जाम

कुढ़नी की हार के बाद जेडीयू में शुरू हुआ बवाल: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को आइना दिखा, कई औऱ नेताओं में आक्रोश

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Dec 2022 04:05:03 PM IST

कुढ़नी की हार के बाद जेडीयू में शुरू हुआ बवाल: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को आइना दिखा, कई औऱ नेताओं में आक्रोश

- फ़ोटो

PATNA : कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू उम्मीदवार की हार के बाद नीतीश कुमार के कुनबे में घमासान शुरू हो गया है. शुरूआत जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की है. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का नाम लिये बगैर उन्हें आइना दिखाया है. कुशवाहा ने कहा है- कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. पहली सीख- जनता हमारे हिसाब से नहीं चलेगी बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा.


कुशवाहा ने ट्विट कर ये बातें कहीं हैं. इसमें नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन आइना किसे दिखाया जा रहा है और किसे नसीहत दी जा रही है इसे आसानी से समझा जा सकता है. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा था कि शराबबंदी के कारण नुकसान हो रहा है. जेडीयू की राज्य पर्षद की बैठक में ही उन्होंने खुले मंच से नीतीश कुमार को नसीहत दी थी कि वे अकेले में कार्यकर्ताओं से मिलकर सरकार और पार्टी के बारे में उनकी राय जानें. अब उपेंद्र कुशवाहा अगर ये कह रही है जनता हमारे हिसाब से नहीं चलेगी बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा तो जाहिर तौर पर ये बात वे नीतीश कुमार को ही बता रहे हैं. 


कुशवाहा ने तो शुरूआत की है. पार्टी के कई और नेता नाराजगी जताने लगे हैं. जेडीयू ऑफिस में बैठे पार्टी के प्रदेश सचिव राजीव रंजन पटेल ने कहा कि कुढ़नी में पार्टी का उम्मीदवार ही गलत था. उम्मीदवार के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी थी. जबकि जेडीयू ने अपने उम्मीदवार मनोज कुशवाहा का हवाला देकर ही राजद के कुढनी सीट मांगी थी. अब पार्टी के नेता उसी उम्मीदवार को गलत बता रहे हैं.


कुढ़नी उपचुनाव परिणाम के बाद जेडीयू में घमासान तेज होने की पूरे आसार हैं. दरअसल पार्टी के कई नेता पहले से ही अफसरशाही से लेकर शराबबंदी जैसे मामलों में नीतीश कुमार के रवैये के खिलाफ हैं. वहीं जेडीयू नेताओं का एक बडा वर्ग इस बात से भी नाराज है कि नीतीश कुमार ने राजद से दोस्ती कर ली है. जेडीयू के ज्यादातर सांसद राजद विरोधी वोट के सहारे जीत कर एमपी बने हैं. उन्हें अगले चुनाव की चिंता सता रही है. यही परेशानी जेडीयू के कई विधायकों की भी है. ऐसे नेता अब खुल कर पार्टी के स्टैंड का विरोध कर सकते हैं. देखना होगा नीतीश इसे किस हद तक संभाल पाते हैं.