SP लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ कुख्यात भोपट यादव गिरफ्तार

1st Bihar Published by: saif ali Updated Mon, 10 Feb 2020 12:02:31 PM IST

SP लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ कुख्यात भोपट यादव गिरफ्तार

- फ़ोटो

MUNGER : बड़ी खबर मुगेर से जहां, जहां एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेर के लिए सिर दर्द बने कुख्यात अपराधी भोपट यादव को  गिरफ्तार कर लिया है. 

भोपट यादव पर मुंगेर में रंगदारी, हत्या और हाइवे पर ट्रक से वसूली  के कई मामले दर्ज हैं. सालों से मुंगेर पुलिस के लिए सिरदर्द बने भोपट यादव जमालपुर के सबयाबाद का रहने वाला है. भोपट यादव के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. 

बताया जा रहा है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी भोपट यादव किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी क्रम में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही भोपट ने पायरिंग शुरू कर दी. जबावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात भोपट को गिरफ्तार कर लिया.