लगातार दूसरे दिन भी अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप, दहशत में ग्रामीण

1st Bihar Published by: DHEERAJ Updated Tue, 29 Dec 2020 02:03:01 PM IST

लगातार दूसरे दिन भी अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप, दहशत में ग्रामीण

- फ़ोटो

JAMUI :मलयपुर थाना क्षेत्र के अंजन पुल के  बगल में लगातार दूसरे दिन भी अजगर सांप निकलने के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. 

बता दें 28 दिसंबर की सुबह मलयपुर अंजन  पुल  पर एक बड़ा सा अजगर सांप देखा गया.  लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सांप नहीं पकड़ा जा सका. 29 दिसंबर को लोगों ने दोबारा सांप को देखा जिसके बाद हड़कंप मच गया. 

इस इलाके में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करते हैं और बच्चे नदी किनारे खेलने जाते हैं. इलाके में अजगर देखे जाने के बाद लोगों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि बच्चों को कहीं ये अजगर नुकसान न पहुंचा दे.  ग्रामीणों ने इसकी सूचना  मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार को दे दी  है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि लगातार उस जगह पर सांप निकलने की सूचना मिली है. इस बात को नजर में रखा गया है जल्द ही सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.