ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत

लालू यादव ने नीतीश को PM का दावेदार बना दिया है: RJD का दावा-लालू जिसे चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बन जाता है

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Sep 2022 07:01:24 PM IST

लालू यादव ने नीतीश को PM का दावेदार बना दिया है: RJD का दावा-लालू जिसे चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बन जाता है

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से लेकर दिल्ली तक दर्जनों बार ये कह चुके हैं कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। लेकिन बिहार में नीतीश के साथ सरकार में शामिल RJD ने कहा कि नीतीश ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले-लालू जी ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान लिया है। 


लालू जी जिसे चाहते हैं वह प्रधानमंत्री पद का दावेदार बन जाता है। ऐसा दो-दो बार हुआ है जब लालू जी ने जिसे चाहा वह देश का प्रधानमंत्री बन जाता है। जगदानंद सिंह ने ये भी कहा कि बिहार में समाजवादियों के बड़े हिस्से के नेता तेजस्वी यादव हैं, नीतीश कुमार छोटे हिस्से के नेता हैं। 


राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज मीडिया से बात की. सवाल पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. जगदानंद सिंह बोले “बिहार की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश शुरू हो गयी है. लालू जी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दिया है. ऐसा दो बार हो चुका है कि लालू जी ने जिसे कहा वह प्रधानमंत्री बन गया, हो सकता है कि नीतीश ऐसे तीसरे नेता हों.”


नीतीश छोटे नेता

जगदानंद सिंह ने कहा-बिहार में जो समाजवादी विचारधारा की पार्टियां है उसके एक छोटे से हिस्से के नेता नीतीश कुमार हैं और बडे हिस्से के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. ऐसे तमाम समाजवादियों ने मान लिया है कि हमारी तरफ से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. अब इसमें कोई किसी तरह की बहस की गुंजाइश नहीं है। 


जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश भले ही समाजवादियों के छोटे हिस्से के नेता हों लेकिन मौजूदा समय में सक्रिय समाजवादी नेताओं में सबसे सीनियर हैं. शरद यादव जी की उम्र ज्यादा हो गयी है, लालू जी कई परेशानियों से घिरे हैं, मुलायम सिंह यादव राजनीति से लगभग रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में नीतीश कुमार उन समाजवादियों में सबसे सीनियर हैं जो अभी राजनीति में सक्रिय हैं।


तेजस्वी सीएम बनेंगे

मीडिया ने सवाल पूछा कि जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री और तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बन जाना चाहिये. जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात से सब लोग सहमत हैं लेकिन इसके लिए समय का इंतजार करना होगा।