1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Nov 2023 01:19:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने आंख का इलाज कराने दिल्ली गए हैं हालांकि लालू-नीतीश के एकसाथ दिल्ली में मौजूद होने को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बीजेपी ने लालू-नीतीश के दिल्ली दौरे के पीछे की असली वजह को बताया है।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने लालू-नीतीश के एकसाथ दिल्ली जाने का सियासी मतलब बताया है। बीजेपी विधायक ने बताया कि लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। नौकरी दे बदले जमीन लिखवाने के मामले में हाल ही में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है। लालू अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस से सेटिंग करने के लिए दिल्ली गए हैं।
वहीं लालू के ठीक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की असली वजह भी बीजेपी विधायक ने बताई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बनने के बाद से इस बात की चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, गठबंधन में नीतीश कुमार को कोई पद नहीं मिला। इंडी गठबंधन के लोगों ने पीएम उम्मीदवार बनाने का जो सपना दिखाया था वह सपना भी टूट गया। ऐसे में नीतीश कुमार न इधर के रहे और ना ही उधर के रहे, इसलिए सेटिंग करने दिल्ली पहुंचे हैं।