ब्रेकिंग न्यूज़

vande bharat express : बिहार को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट Bihar News: ₹लाखों जलाने वाले इंजीनियर की रिमांड याचिका खारिज, पत्नी की गिरफ़्तारी के लिए वारंट की मांग सड़क परिवहन मंत्रालय के इस आदेश से बंद होगी Toll Plaza पर मनमानी, यात्रियों में ख़ुशी की लहर Bihar Weather: बिहार में कल से बारिश का प्रकोप, आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग ISM पटना में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 'Pinnacle' में 25 टीमें ले रही हैं भाग

लालू के केस खत्म हो जाते अगर वो नीतीश के साथ नहीं आते, ललन सिंह का दावा.. BJP का ऑफर जानिए

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Oct 2022 10:14:01 AM IST

लालू के केस खत्म हो जाते अगर वो नीतीश के साथ नहीं आते, ललन सिंह का दावा.. BJP का ऑफर जानिए

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी से रास्ता अलग करने के बाद जनता दल यूनाइटेड लगातार बीजेपी पर हमलावर है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मिशन 2024 में बीजेपी को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकने का है। खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कई दफे कह चुके हैं कि बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए उनका गठबंधन बीजेपी को तरसा देगा, लेकिन बिहार में गठबंधन बदलने के बाद जेडीयू अध्यक्ष ने अब नए खुलासे करने शुरू कर दिए हैं। ललन सिंह ने दावा किया है कि लालू यादव नीतीश कुमार के साथ ना आएं इसके लिए बीजेपी ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया था। जेडीयू अध्यक्ष के मुताबिक बीजेपी चाहती थी कि किसी भी हाल में नीतीश कुमार की कुर्सी ना बचे।


ललन सिंह का दावा 

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि जिस दिन बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट रहा था, उस दिन भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरजेडी को ऑफर दिया गया था। आरजेडी से कहा गया था कि नीतीश कुमार के साथ लालू यादव ना जाएं, ऐसा करने पर उनके खिलाफ सभी केस हटा लिए जाएंगे। ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी हर हाल में नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाना चाहती थी, इसके लिए कई स्तर पर साजिश रची गई। एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में ललन सिंह ने यह भी दावा किया कि साल 2017 में महागठबंधन तोड़ने के लिए लालू परिवार के ऊपर झूठे मुकदमे कराए गए। ललन सिंह दावा कर रहे हैं कि आईआरसीटीसी का केस इसीलिए कराया गया था कि नीतीश कुमार को वापस बीजेपी के साथ लाया जा सके और हुआ भी यही।


पीएम मोदी पर निशाना 

दो दिन पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान को लेकर सियासत काफी गरमाई थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा चाय वाला बताया था लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी पर आक्रामक बने हुए हैं। ललन सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुविधा की राजनीति करते हैं। जो उनके साथ खड़े होते हैं वह सदाचारी हो जाते हैं और जो खिलाफ वह भ्रष्टाचारी हो जाते हैं। ललन सिंह ने कहा है कि असल में भ्रष्टाचार और ईमानदारी की नई परिभाषा पीएम मोदी जैसे लोगों ने ही गढ़ी है। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि बीजेपी लगातार गठबंधन धर्म को तोड़ते रही। हमारी पार्टी को अरुणाचल प्रदेश में तोड़ा गया इसकी कोई जरूरत नहीं थी । हमने वहां बीजेपी की सरकार को समर्थन दे रखा था। साल 2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना था तो हम से फायदा लिया गया लेकिन 2020 के चुनाव में हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई।