ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

‘लालू के लड़के हैं तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए’ तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तंज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Nov 2023 03:38:58 PM IST

‘लालू के लड़के हैं तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए’ तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तंज

- फ़ोटो

MADHUBANI: बीते दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए। तेजस्वी के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखा तंज किया है। पीके ने कहा है कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है। लालू के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे सुधारने की बात कर रहे हैं।


दरअसल, प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान इन दिनों मधुबनी में हैं और पंचायतों में घूम घूमकर सरकार की नाकामी को उजागर कर रहे हैं। तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज किया है। पीके ने कहा है कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं लेकिन तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है। समाज के लिए कुछ किया नहीं। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है। उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है। लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबूजी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया।


मधुबनी के बासोपट्टी में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव आज एक साल से उप मुख्यमंत्री हैं। आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं, नीतीश कुमार तो मुखौटा है। आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो आप झट-पट यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को कब सुधारिएगा। यहां आप पथ निर्माण मंत्री हैं, तो झट-पट यहां के रोड कब बनाई जाएगी। यहां के आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं, तो आप बिहार के गांव की बदहाली है, नाली-गलियों की दुर्दशा को झट-पट कब सुधारा है। अगर, वो बता दें तो मेरा और बिहार की जनता की ओर से उनको बहुत-बहुत शुक्रिया।


पीके ने कहा कि पत्रकारों को अगर तेजस्वी यादव मिले तो वे उनसे भी झट-पट ये सवाल पूछ लें कि कब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा नसीब होगी। कब यहां की सड़कों की दशा सुधरेगी। कब बिहार में गांव की दुर्दशा, नालियों की और गलियों की दुर्दशा को सुधारा जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव आप जो तीन विभाग चला रहे हैं उसके बारे में बता दीजिए, बाकी की बातें बाद में कीजिएगा।