Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 03 Nov 2024 06:48:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: क्या आप जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव की एक गलती के कारण सम्राट चौधरी नेता बन गये थे. लालू-राबडी की बेटी औऱ पाटलिपुत्रा की सांसद मीसा भारती ने अपने पिता की उस गलती को आज याद किया. मीसा भारती ने कहा कि अगर मेरे पिता ने वो गलती नहीं की होती तो सम्राट चौधरी नेता नहीं बनते और ना ही उऩको मौका मिलता कि वह लालू परिवार पर ही हमला करें.
सांसद मीसा भारती ने आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि लालू यादव की कृपा से ही आज भारतीय जनता पार्टी(BJP) सम्राट चौधरी को पूछ रही है. वर्ना वे कहीं के नहीं रहते. मीसा भारती ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने योग्यता और अहर्ता नहीं रहने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा भारती ने इसे लालू यादव की बड़ी राजनैतिक भूल करार दिया.
लालू ने कौन सी गलती की थी
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद ने गलती की थी कि मंत्री बनने के लायक उम्र नही होने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा ने कहा कि यह गलती हमारे नेता से हुई. आज उसी की देन है कि बीजेपी सम्राट चौधरी को पूछ रही है. मीसा भारती ने 1999 की याद दिलायी जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं. तब शकुनी चौधरी की सिफारिश पर लालू यादव ने उनके बेटे सम्राट चौधरी को राज्य सरकार में माप तौल विभाग का मंत्री बना दिया था. तब सम्राट चौधरी राकेश चौधरी के नाम से जाने जाते थे.
कुर्सी नहीं बचा पाये थे सम्राट चौधरी
हालांकि सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ा था और वे अपनी कुर्सी नहीं बचा सके थे. 1999 में राबड़ी देवी सरकार में सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी समता पार्टी ने जोरदार मोर्चा खोल दिया था. समता पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ झा और नेता पीके सिन्हा और रघुनाथ झा ने तत्कालीन कार्यवाहक राज्यपाल जस्टिस बीएम लाल और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एके बसु से इस मामले की शिकायत कर दी. समता पार्टी ने आरोप लगाया था कि सम्राट की उम्र मंत्री बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से 1 साल कम है.
मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये गये थे सम्राट चौधरी
बीजेपी ने भी इस मामले में मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल औऱ मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से 25 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब किया था. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सम्राट चौधरी की उम्र कम है लेकिन गलत उम्र दिखा कर उन्हें मंत्री बना दिया गया था. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल सूरजभान ने 16 नवंबर 1999 को सम्राट चौधरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. उस दिन सम्राट चौधरी अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी आयु 31 साल होने का दावा कर रहे थे.
सांसद मीसा भारती ने आज उसी वाकये की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि लालू की कृपा से नेता बनने वाले सम्राट चौधरी लालू जी पर ही हमला बोल रहे हैं. पत्रकारों ने मीसा भारती से पूछा कि जेडीयू ने लालू यादव को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर देने का आरोप लगाया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ क्या किया जा रहा है. मीडिया के साथियों से नीतीश जी कितनी बार मिले हैं. उन्हें तो किसी ने नजरबंद नहीं किया है फिर इतने पर्दे और सुरक्षा घेरे में उन्हें क्यों रखा जा रहा है. सबको पता है कि लालू जी बीमार हैं, उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और इसके कारण वे लोगों से कम मिलते जुलते हैं. लेकिन जहां से भी आमंत्रण आता है तो वहां जरूर जाते हैं. रोज बिहार के कोने कोने से आए लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं.