ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 03 Nov 2024 06:48:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: क्या आप जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव की एक गलती के कारण सम्राट चौधरी नेता बन गये थे. लालू-राबडी की बेटी औऱ पाटलिपुत्रा की सांसद मीसा भारती ने अपने पिता की उस गलती को आज याद किया. मीसा भारती ने कहा कि अगर मेरे पिता ने वो गलती नहीं की होती तो सम्राट चौधरी नेता नहीं बनते और ना ही उऩको मौका मिलता कि वह लालू परिवार पर ही हमला करें.
सांसद मीसा भारती ने आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि लालू यादव की कृपा से ही आज भारतीय जनता पार्टी(BJP) सम्राट चौधरी को पूछ रही है. वर्ना वे कहीं के नहीं रहते. मीसा भारती ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने योग्यता और अहर्ता नहीं रहने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा भारती ने इसे लालू यादव की बड़ी राजनैतिक भूल करार दिया.
लालू ने कौन सी गलती की थी
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद ने गलती की थी कि मंत्री बनने के लायक उम्र नही होने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा ने कहा कि यह गलती हमारे नेता से हुई. आज उसी की देन है कि बीजेपी सम्राट चौधरी को पूछ रही है. मीसा भारती ने 1999 की याद दिलायी जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं. तब शकुनी चौधरी की सिफारिश पर लालू यादव ने उनके बेटे सम्राट चौधरी को राज्य सरकार में माप तौल विभाग का मंत्री बना दिया था. तब सम्राट चौधरी राकेश चौधरी के नाम से जाने जाते थे.
कुर्सी नहीं बचा पाये थे सम्राट चौधरी
हालांकि सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ा था और वे अपनी कुर्सी नहीं बचा सके थे. 1999 में राबड़ी देवी सरकार में सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी समता पार्टी ने जोरदार मोर्चा खोल दिया था. समता पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ झा और नेता पीके सिन्हा और रघुनाथ झा ने तत्कालीन कार्यवाहक राज्यपाल जस्टिस बीएम लाल और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एके बसु से इस मामले की शिकायत कर दी. समता पार्टी ने आरोप लगाया था कि सम्राट की उम्र मंत्री बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से 1 साल कम है.
मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये गये थे सम्राट चौधरी
बीजेपी ने भी इस मामले में मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल औऱ मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से 25 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब किया था. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सम्राट चौधरी की उम्र कम है लेकिन गलत उम्र दिखा कर उन्हें मंत्री बना दिया गया था. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल सूरजभान ने 16 नवंबर 1999 को सम्राट चौधरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. उस दिन सम्राट चौधरी अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी आयु 31 साल होने का दावा कर रहे थे.
सांसद मीसा भारती ने आज उसी वाकये की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि लालू की कृपा से नेता बनने वाले सम्राट चौधरी लालू जी पर ही हमला बोल रहे हैं. पत्रकारों ने मीसा भारती से पूछा कि जेडीयू ने लालू यादव को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर देने का आरोप लगाया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ क्या किया जा रहा है. मीडिया के साथियों से नीतीश जी कितनी बार मिले हैं. उन्हें तो किसी ने नजरबंद नहीं किया है फिर इतने पर्दे और सुरक्षा घेरे में उन्हें क्यों रखा जा रहा है. सबको पता है कि लालू जी बीमार हैं, उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और इसके कारण वे लोगों से कम मिलते जुलते हैं. लेकिन जहां से भी आमंत्रण आता है तो वहां जरूर जाते हैं. रोज बिहार के कोने कोने से आए लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं.