भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 10 Nov 2023 09:21:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: रेलवे में नौकरी देने के नाम जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर ईडी का शिकंजा कस गया है. ईडी ने आज अमित कात्याल नाम के कारोबारी को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है. ये वही अमित कात्याल है, जिसने राबडी सरकार के समय पटना में बीयर की फैक्ट्री लगायी थी. बाद में उसने अपनी कंपनी एके इंफोसिस्टम को तेजस्वी यादव औऱ राबड़ी देवी के नाम कर दिया था. तेजस्वी-राबड़ी की इस कंपनी के पास अकूत जमीन है.
रेलवे में लैंड फॉर जॉब मामले की जांच कर रही ईडी ने कई दफे अमित कात्याल नाम के कारोबारी को समन भेजा था. लेकिन अमित कात्याल ने ईडी के सामने पेश होने के बजाय कोर्ट में अपने खिलाफ जारी जांच को रोकने की अर्जी लगायी थी. 6 दिन पहले अमित कात्याल को राहत देने से इनकार करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि वह नी लॉन्ड्रिंग के तहत समन जारी करने के स्तर पर ईडी की जांच प्रक्रिया को दबा नहीं सकता है. ईडी की जांच को रोका नहीं जा सकता है. इसके बाद आज अमित कात्याल ईडी के सामने पेश हुआ, जहां पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है.
अमित कात्याल का लालू फैमिली से लिंक समझिये
अमित कात्याल वही कारोबारी है जिसने राबड़ी देवी की सरकार के पटना के बिहटा में बियर की फैक्ट्री लगायी थी. ईडी और सीबीआई का आरोप है कि इसी कारोबारी के जरिये लैंड फॉर जॉब का खेल हुआ और कात्याल की करोड़ों की संपत्ति तेजस्वी के नाम कर दी गयी. जांच एजेंसियों के मुताबिक राबड़ी देवी के शासनकाल में अमित कात्याल की कंपनी ने बिहटा में आइसबर्ग इंडस्ट्रीज बियर फैक्ट्री लगाई थी. बाद में इसी अमित कात्याल ने अपने नाम पर एके इन्फोसिस्टम कंपनी नामक कंपनी बनायी. इस कंपनी के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की गयी और फिर एक दिन अचानक से लालू परिवार इस कंपनी का मालिक हो गया.
जांच एजेंसियों के मुताबिक वर्तमान में एके इंफोसिस्टम नाम की कंपनी के सारे शेयर राबड़ी-तेजस्वी के पास हैं. इस कंपनी का काम केवल जमीन खरीदना है. एके इन्फोसिस्टम के पास 221 डिसमिल के 21 भूखंड हैं. आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम लालू प्रसाद यादव ने कई ऐसी जमीन ली, जिसकी रजिस्ट्री एके इंफोसिस्टम नाम की कंपनी के नाम करायी गयी. बाद में ये कंपनी राबड़ी-तेजस्वी की हो गयी तो जमीन भी उन्हीं का हो गया.
तेजस्वी के आलीशान मकान में हेडक्वार्टर
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में फंसे तेजस्वी यादव के दिल्ली के आलीशान बंगले की बार बार चर्चा होती रही है. दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कालोनी में तेजस्वी यादव का डी-1088 नंबर का चार मंजिला मकान है. चर्चा ये होती रही है कि इस आलीशान बंगले की कीमत 150 करोड़ है. दिल्ली का यही आलीशान मकान एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड कार्यालय है. इसी कंपनी को पटना के हजारी राय नामक व्यक्ति ने पटना में 9527 स्कावयर फीट जमीन रजिस्ट्री की थी. आरोप है कि हजारी राय के परिजनों को रेलवे में नौकरी दी गयी थी. हजारी राय के दो भतीजे दिल चंद्र कुमार और प्रेम चंद्र कुमार को जबलपुर और कोलकाता में रेलवे में 2006 में नौकरी मिली थी. 2014 में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी एके इंफोसिस्टम कंपनी के मालिक बन गए थे. ईडी सूत्र बता रहे हैं कि अमित कात्याल से पूछताछ में बेहद अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लालू परिवार के खेल का खुलासा हो सकता है.