बेगूसराय: लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 04 Sep 2019 08:05:51 AM IST

बेगूसराय: लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

- फ़ोटो

BEGUSARAI: ख़बर बेगूसराय से है, जहां 25 साल के लापता युवक का शव मिला है. नावकोठी थाना क्षेत्र के राजाकपूर बहियार से युवक का शव मिला है. मृतक रितेश चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सनौली निवासी विजय पासवान का बेटा था. रितेश अपनी नानी घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. 31 अगस्त को अचानक वह गायब हो गया. जिसके बाद नावकोठी थाने में इसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. साथ ही नावकोठी थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अगर तत्परता से युवक की खोजबीन की होती तो आज वो जिंदा होता. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट