1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 19 Dec 2024 05:35:01 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: शराब तस्करों के खिलाफ जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनो थाना प्रभारी दीनानाथ सिंह को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की गाड़ी से शराब की बड़ी खेप सोनो थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है।
सूचना मिलने के बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया और सोनो थाना क्षेत्र के लोहा मोड़, जोकटिया मोड के पास वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही पंचपहड़ी को ओर से आ रही एक लाल और सफेद रंग की एसयूवी और दो मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रोका गया।
जांचोपरांत दोनों वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। शराब की बड़ी खेप झारखंड से लखीसराय ले जाई जा रही थी। मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, पीयूष कुमार, मिथिलेश कुमार और ड्राइवर अनोज तिवारी के रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार तस्करों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया।
नए साल के जश्न के लिए शराब झारखंड से मंगवाई गयी थी। फर्स्ट जनवरी को लेकर शराब बिहार में कई राज्यों से मंगवाया जा रहा है इस बात की जानकारी पुलिस को भी है। यही कारण है कि पुलिस इलाके में वाहन जांच अभियान चला रही है। पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।