1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 11 Sep 2019 01:48:18 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका समेत उनकी पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले मामले में नामजद आरोपी लोजपा नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर ने बुधवार को समस्तीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि 6 सितम्बर की रात 9 बजे बद्री गोयनका के घर में घुसकर दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद बद्री गोयनका ने बयान दिया था कि लोजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रंगदारी रहे थे, जिससे इनकार करने पर अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर ने घर में घुसकर सभी को गोली मार दी थी. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तालाश कर रही थी. जिसके बाद आज लोजपा नेता ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अंटू ईशर ने मीडिया को बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट